असीम मुनीर का पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने लादेन से कर दी तुलना,हाल हीं में गए थे अमेरिका के दौरे पर

 असीम मुनीर का पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने लादेन से कर दी तुलना,हाल हीं में गए थे अमेरिका के दौरे पर
Sharing Is Caring:

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिका का दौरा किया. अपने इस दौरे के दौरान असीम मुनीर ने कहा कि अगर पाकिस्तान को कोई डुबोने की कोशिश करेगा, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे. मुनीर के अमेरिका की धरती पर दिए गए इन बयानों को लेकर अब पेंटागन के पूर्व अधिकारी का बयान सामने आया है.पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने मुनीर के अमेरिका में दिए गए बयानों के बाद उसामा बिन लादेन से पाकिस्तान के आर्मी चीफ की तुलना की है. उन्होंने कहा, असीम मुनीर सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं और पाकिस्तान को दी जाने वाली किसी भी रियायत से उनकी विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आएगा.अमेरिका में बैठकर असीम मुनीर ने परमाणु हथियारों को लेकर जो बयान दिया है.

1000567809

उसको लेकर अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान परमाणु हथियारों से आधी दुनिया को धमका रहा है, यह इस बात का साफ संकेत है कि उसने एक वैध राज्य होने का अपना अधिकार खो दिया है. असीम मुनीर ने अमेरिका के दौरे के दौरान कथित तौर पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान डुबेगा, तो वो अपने साथ आधी दुनिया को भी ले जाएगा. यह टिप्पणी कथित तौर पर फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान की गई थी।पेंटागन के पूर्व अधिकारी और मध्य पूर्व विश्लेषक माइकल रुबिन ने असीम मुनीर की इस यात्रा और उनके बयानों को लेकर कहा, पाकिस्तान का व्यवहार “पूरी तरह से अस्वीकार्य” है और उन्होंने सेना प्रमुख के बयानों की तुलना आईएसआईएस और ओसामा बिन लादेन के पहले दिए गए बयानों से की.इसी के साथ रुबिन ने यहां तक मांग की के पाकिस्तान से प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छीनना चाहिए और उसे आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करना चाहिए. रुबिन ने यह भी सुझाव दिया कि जनरल मुनीर को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया जाना चाहिए. उनके अमेरिकी वीजा हासिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए.पूर्व अधिकारी ने असीम मुनीर की कथित टिप्पणियों के दौरान वहां मौजूद अमेरिकी अधिकारियों की इन सब टिप्पणियों को सुनने के बाद कोई एक्शन न लेने पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा पाकिस्तानी सेना प्रमुख को तुरंत मीटिंग से बाहर कर देना चाहिए था. फिर देश से निकाल दिया जाना चाहिए था. रुबिन ने कहा, असीम मुनीर के यह बयान देने के बाद 30 मिनट के अंदर ही उन्हें देश से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए था, टैम्पा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ले जाया जाना चाहिए था और अमेरिका से बाहर भेज दिया जाना चाहिए था.पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान प्रेम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप का पाकिस्तान के साथ जुड़ाव बाहरी कारकों से प्रभावित हो सकता है. उन्होंने आगे कहा, डोनाल्ड ट्रंप एक व्यापारी हैं और खरीद-फरोख्त के आदी हैं. वो यह नहीं समझते कि एक खराब शांति समझौता युद्ध को बढ़ावा दे सकता है. वो नोबेल शांति पुरस्कार जीतना चाहते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post