पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक,अब होने लगे ट्रोल

 पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक,अब होने लगे ट्रोल
Sharing Is Caring:

पाकिस्तानी सेना प्रमुख व फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी तक दे डाली. वे यहां तक दावा कर गए कि उनके देश पर अस्तित्व का खतरा मंडराया तो आधी दुनिया को बर्बाद कर देंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने अनजाने में एक ऐसी बात स्वीकार कर ली, जिसके लिए उनकी थू-थू हो रही है और जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. मुनीर को अंदाजा भी नहीं था कि वो जिस भारत की मर्सिडीज से तुलना कर रहे हैं उसके लिए हंसी के पात्र बन जाएंगे.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तेल और खनिज संपदा का बखान करने के बीच पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने अनजाने में यह स्वीकार करके खुद को और अपने देश को शर्मिंदा कर दिया कि भारत के मुकाबले उनकी स्थिति गर्त में है. मुनीर ने कथित तौर पर फ्लोरिडा में एक पाकिस्तानी कम्युनिटी ईवेंट में कहा, ‘भारत हाईवे पर फेरारी जैसी मर्सिडीज चला रहा है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?’मुनीर ने खुद स्वीकार किया था कि उनकी इस अनोखी उपमा की वजह से पाकिस्तान के स्थित बताने के कारण सोशल मीडिया पर खूब हंसी हुई.

1000567393

उनकी इस बात पर जोक बने कि डंप ट्रक मर्सिडीज से भिड़ने से पहले ही खराब हो गया या पलट गया. साथ ही साथ एक्स पर एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान का फील्ड मार्शल अपनी बेज्जती करवा रहा है. इतना गधा कोई कैसे हो सकता है।मुनीर ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री वाजपेयी के इस कथन का भी जिक्र किया कि पाकिस्तानी प्रवासी खुलकर अमेरिका में प्रवास करना “प्रतिभा पलायन नहीं, बल्कि प्रतिभा प्राप्ति” है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और चीन के साथ मजबूत होती साझेदारियों और 64 फीसदी आबादी के सक्रिय युवाओं के साथ, पाकिस्तान का भविष्य उज्ज्वल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post