बिहार जितने के लिए बीजेपी का जबरदस्त प्लान आया सामने,सबको दी गई जिम्मेदारी

 बिहार जितने के लिए बीजेपी का जबरदस्त प्लान आया सामने,सबको दी गई जिम्मेदारी
Sharing Is Caring:

विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार बीजेपी मिशन मोड में आ चुकी है. सांगठनिक दृष्टिकोण से 243 विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. पूरे राज्य को 5 जोन में बांटा गया है. दूसरे राज्यों के संगठन महामंत्री को भी बिहार के बैटलफील्ड में उतार दिया गया है. आधे दर्जन संगठन महामंत्री बिहार पहुंच चुके हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. इसके अलावे केंद्र के प्रतिनिधि भी जोन में शामिल होंगे।बिहार प्रदेश के पांच महामंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. 5 जोन में पांच महामंत्री तैनात किए गए हैं. महामंत्रियों के लिए प्रवास कार्यक्रम भी तय किए गए हैं. पटना प्रक्षेत्र ,मगध और शाहाबाद प्रक्षेत्र, कोसी और सीमांचल प्रक्षेत्र, सारण और चंपारण प्रक्षेत्र के अलावा मिथिलांचल प्रक्षेत्र में बिहार को बांटा गया है।हर एक प्रक्षेत्र में एक महामंत्री और प्रदेश संगठन महामंत्री को लगाया जा रहा है.

1000566808

इसके अलावे एक केंद्रीय मंत्री की भी तैनाती हर एक प्रक्षेत्र में होगी. राष्ट्रीय संगठन से भी एक नेता प्रक्षेत्र की टीम में शामिल होंगे. देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आधे दर्जन संगठन महामंत्री बिहार पहुंच चुके हैं और उन्हें अलग-अलग प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी भी दी गई है।प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा को पटना पूरा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. पटना प्रक्षेत्र के तहत पटना, नालंदा और नवादा जिले आते हैं. लाजवंती झा के साथ संगठन महामंत्री के तौर पर तेलंगाना के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को जिम्मेदारी दी गई है।कोसी, सीमांचल और अंग प्रदेश की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा को दी गई है. राधा मोहन सिंह के साथ संगठन महामंत्री के तौर पर झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और नागालैंड के संगठन महामंत्री अभय गिरी को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश महामंत्री शिवेश राम को सारण और चंपारण क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावे महामंत्री राकेश कुमार को मिथिलांचल की जिम्मेदारी दी गई है और गुजरात के संगठन महामंत्री रत्नाकर को भी मिथिलांचल की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश महामंत्री शिवेश राम को सारण और चंपारण क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. शिवेश राम के साथ संगठन महामंत्री के तौर पर अजय जमवाल को जिम्मेदारी दी गई है. अजय जमवाल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के संगठन महामंत्री हैं।बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मल्टी लेवल प्लान तैयार किया है और गठबंधन के घटक दलों के लिए भी पार्टी नेता काम कर रहे हैं. प्रदेश महामंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी समेत तमाम नेताओं के लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है. किन-किन नेताओं को चुनाव लड़ना है, इसकी रिपोर्टिंग भी प्रक्षेत्र के लोग करेंगे. इसके अलावे कहां गठबंधन की मजबूत स्थिति है और कहां कमजोरी स्थिति है, इसे लेकर भी मंथन होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post