बिहार में कई विभागों में निकली है सरकारी नौकरियां,जल्द करें अप्लाई

 बिहार में कई विभागों में निकली है सरकारी नौकरियां,जल्द करें अप्लाई
Sharing Is Caring:

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों सरकारी नौकरियों की बहार है. राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें ग्रेजुएट से लेकर 10वीं तक के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. कुछ भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, तो कुछ के लिए शुरू होने वाली है. मौजूदा समय में राज्य में कुल 7000 से अधिक पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी किया है. आइए जानते हैं कि बिहार में किन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पटना एवं बेगूसराय के विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 88 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 8 अगस्त तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 15 जुलाई से ही शुरू है.बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कार्यालय सहायक के कुल 3727 पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी. इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.

1000563177

चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आयोग की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते।बीएसएससी ने ग्रेजुएट लेवल सीजीएल 2025 का विज्ञापन जारी किया है. कुल 1481 पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए अभ्यर्थी 18 अगस्त से 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सीजीएल 2025 के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा.बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी ने 2747 पदों पर बहाली निकाली है. इसके लिए कैंडिडेट 18 अगस्त तक सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 30 जुलाई से ही शुरू है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए तहत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक सहित विभिन्न पदों को भरा जाना है. इस बहाली के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post