कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक राम जेडीयू में हुए बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

 कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक राम जेडीयू में हुए बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक राम ने पार्टी छोड़ दी है. रविवार को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री रत्नेश सदा सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे.जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. अशोक राम ने बातचीत में कहा बिहार के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूती प्रदान करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि बिहार विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, वैसे में हमने नीतीश कुमार का साथ देने का फैसला लिया है. बिहार को सीएम की जरूरत है, लिहाजा हमें मिलकर 2025 में भी फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद भी क्या आपकी उपेक्षा हो रही थी? इस पर अशोक राम ने कहा कि जहां तक उपेक्षा की बात है तो मेरा अब वहां रहने का कोई औचित्य नहीं रहा गया है, इसलिए मैंने बेहतर ऑप्शन चुना है. अशोक राम ने बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की जीत का दावा किया है.

1000561797

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नीतीश कुमार फिर से सत्ता में आएंगे, क्योंकि जनता चाहती है. हमलोग मिलकर उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे।दलित समाज से आने वाले अशोक कुमार राम लंबे समय से कांग्रेस में रहे हैं. वह 6 बार बिहार विधानसभा के सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. समस्तीपुर और आसपास के इलाके में उनकी मजबूत पकड़ माना जाती है. वह समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके पिता बालेश्वर राम भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक और सांसद रहे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post