हर घर पहुंचेंगे सरकारी कर्मचारी,16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यभर में चलेगा भूमि सर्वेक्षण अभियान

 हर घर पहुंचेंगे सरकारी कर्मचारी,16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यभर में चलेगा भूमि सर्वेक्षण अभियान
Sharing Is Caring:

बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यभर में एक विशेष राजस्व महाअभियान का आयोजन करने जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी मामलों में तीव्रता, पारदर्शिता एवं जनता को सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराना है. इस अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड जमाबंदियों की त्रुटियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार नामांतरण और संयुक्त संपत्तियों के बंटवारा नामांतरण के लिए आवेदन लिए जाएंगे.इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति एवं आवेदन प्रपत्रों का वितरण करेगी. इसके बाद हल्का स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन और दस्तावेजों का संकलन किया जाएगा.इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्तर के पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और सेवा संघों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

1000561535

यह बैठक राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में 10 अगस्त (रविवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह करेंगे.इस बैठक में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार राजस्व सेवा संघ, यूनाइटेड राजस्व सेवा संघ, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी संघ, मुखिया संघ, पंच-सरपंच संघ, ग्राम कचहरी सचिव संघ, पंचायत सचिव संघ, बिहार राजस्व अमीन संघ, बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ, भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोपगुट), बिहार राज्य जिला परिषद संघ, वार्ड सदस्य संघ और ग्राम कचहरी न्यायमित्र संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.इस दौरान विभाग के वरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सभी आमंत्रित संगठनों एवं संघों से उनके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे, ताकि इस अभियान का संचालन और अधिक सुदृढ़, समन्वित और प्रभावी तरीके से किया जा सके।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post