बिहार में आज होगी भारी बारिश,उत्तर-पश्चिम क्षेत्र होंगे प्रभावित

 बिहार में आज होगी भारी बारिश,उत्तर-पश्चिम क्षेत्र होंगे प्रभावित
Sharing Is Caring:

बिहार में मौसम मेहरबान है. पिछले कुछ दिनों से बदरा जमकर बरस रहे हैं. इसी बीच आज मौसम विभाग पटना ने 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर-पश्चिम बिहार के सभी जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना जताई है.जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उनमें पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, लखीसराय, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और भोजपुर शामिल है।इसके अलावा मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत वज्रपात की चेतावनी जारी की है. साथ ही यहां पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।राज्य के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, खगड़िया, भागलपुर, पटना, बक्सर, भोजपुर, उत्तर मध्य, उत्तर पश्चिमी में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

1000561424

यहां पर भी अगले दो से तीन घंटों में मेघगर्जन, ठनका और हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के झोके चलेंगे।मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. साथ ही खुले बिजली के तारों से दूर रहे हैं और व्रजपात के दौरान खुले मैदान समेत ऊंचे पेड़ों के पास खड़े होने से बचें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post