बिहार के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश,आ गया बड़ा अलर्ट

 बिहार के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश,आ गया बड़ा अलर्ट
Sharing Is Caring:

बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. इसी बीच एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग पटना ने 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसमें पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर,पटना, सारण, समस्तीपुर, औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, सिवान, वैशाली, जहानाबाद, जमुई, बांका, पटना, भोजपुर, अरवल, गया और नवादा शामिल है. इन जिलों में व्रजपात, मेघगर्जन और बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं।मौसम विभाग ने गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, बांका, जमुई, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली में येलो अलर्ट जारी किया है।

1000560546

इन जिलों में ठनका, हवा, आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है. साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. बिहार में अभी तक सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है. यहां अब तक 304.9 एमएम ही वर्षा हुई है।आज और कल पूरे बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर बिहार के सभी जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।बुधवार को मौसम विभाग पटना की रिपोर्ट के मुताबिक औरंगाबाद के रफीगंज में सबसे अधिक बारिश 70.4 मिमी दर्ज की गई. वहीं, आज पटना का अधिकतम तापमान 32. डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतन तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post