अमिताभ बच्चन का पहला प्यार थी ये लड़की,जानिए उससे कैसे हो गए दूर और कैसे हुआ ब्रेकअप?

 अमिताभ बच्चन का पहला प्यार थी ये लड़की,जानिए उससे कैसे हो गए दूर और कैसे हुआ ब्रेकअप?
Sharing Is Caring:

महानायक अमिताभ बच्चन भले ही 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में लोगों की दिलचस्पी जरा भी कम नहीं हुई है. आज भी दिग्गज एक्टर की लव लाइफ और ब्रेकअप के किस्से जानना और सुनना फैन्स को काफी पसंद है. सुपरस्टार का नाम हमेशा दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के साथ जुड़ा. दोनों के प्यार के चर्चे आज भी बॉलीवुड के गलियारों में खूब मशहूर हैं. दोनों कैसे एक-दूसरे के करीब आए और फिर अलग हुए…इस पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है. लेकिन हम आज बात करेंगे अमिताभ बच्चन के पहले ब्रेकअप के बारे में.

1000559860

कम ही लोग जानते हैं कि उनका पहला ब्रेकअप कब और किससे हुआ था?अमिताभ का पहला प्यार न तो रेखा हैं और ना ही पत्नी जया बच्चन. बिग बी को पहला प्यार फिल्मों में आने से पहले हुआ था. तब न तो अमिताभ कोई एक्टर थे और नाही कोई बड़ा नाम. लेकिन उनका प्यार सच्चा था और वो उस लड़की के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे. उन दिनों महानायक कोलकाता में काम किया करते थे. हालांक तब भी वो हीरो बनने का सपना साथ लेकर चलते थे.दरअसल हनीफ जवेरी ने ‘मेरी सहेली पॉडकास्ट’ अमिताभ बच्चन की पहली गर्लफ्रेंड और पहले ब्रेकअप के बारे में बताया था. कोलकाता में उन्हें अपना पहला प्यार मिला था. उस दौरान अमिताभ एक कंपनी में काम करते थे, जिसके लिए उन्हें 250 से 300 रुपये तक सैलरी के तौर पर मिलते थे. उन्हीं दिनों बिग बी की जिंदगी में माया नाम की एक लड़की ने दस्तक दी थी. माया ब्रिटिश एयरवेज में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम किया करती थीं.माया और अमिताभ एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों अक्सर मिलते थे और साथ में समय भी गुजारा करते थे. लेकिन अमिताभ को एक्टर बनने की चाह मुंबई ले आई. कोलकाता से मुंबई आने के बाद माया और अमिताभ के रिश्ते को दूरी का सामना करना पड़ा. बिग बी नहीं चाहते थे कि उनकी मां या उनके परिवार को माया के बारे में पता चले. मुंबई में में वो अपनी मां तेजी बच्चन के किसी जानने वाले के बंगले में रुके थे. माया अक्सर उनसे मिलने वहां पहुंच जाया करती थीं. परिवार के डर से अमिताभ ने वो घर छोड़ दिया और वो महमूद के घर पर जाकर रहने लगे.उसी दौरान अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ मिली थी और वो उसपर काम कर रहे थे. माया और अमिताभ का रिश्ता काफी मजबूत था. लेकिन अनवर अली ने बिग बी को माया के साथ उनका रिश्ता तोड़ने की सलाह दी थी. माया काफी बोल्ड महिला थीं. अनवर अली का मानना था कि माया बच्चन परिवार में फिट नहीं बैठ पाएंगी. ऐसे में अमिताभ का उनसे रिश्ता खत्म करना ही अच्छा होगा. बिग बी ने भी माया से दूरी बनानी शुरू कर दीं और बढ़ती दूरियों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post