पीएम मोदी को अपने पार्टी में शामिल कराएंगे तेज प्रताप यादव!बोले-हमने उनको ऑफर दे दिया है

 पीएम मोदी को अपने पार्टी में शामिल कराएंगे तेज प्रताप यादव!बोले-हमने उनको ऑफर दे दिया है
Sharing Is Caring:

बिहार में कुछ ही महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों से पहले लालू परिवार खासा चर्चा में है. इसके पीछे की वजह लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हैं. परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सपने का जिक्र किया है.तेज प्रताप यादव ने अब सोशल मीडिया पर एक सपने का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें भारतीय जनता पार्टी में आने का ऑफर दे रहे हैं और सपने में ही तेज प्रताप उसे ठुकरा भी दे रहे हैं.

1000556285

इस पोस्ट में तेज प्रताप सोते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके सपने में पीएम मोदी आते हैं और तेज प्रताप यादव से बीजेपी में शामिल होने की बात कहते हैं. पीएम के इस ऑफर पर तेज प्रताप जवाब देते हैं कि मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए. इस बीच तेज प्रताप यादव ने लिखा- सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।चुनाव में भले ही अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. इससे पहले ही तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और राजद टिकट नहीं देगा तो निर्दलीय लड़ेंगे. हालांकि तेज प्रताप को लेकर कई तरह की अटकलें भी राजनीतिक गलियारों में चलती रहती हैं. कई बार ऐसा कहा जाता है कि वे अपनी नई पार्टी बना सकते हैं तो कई बार ऐसा कहा जाता है कि वे किसी राजनीतिक दल का सहारा ले सकते हैं. जबकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जल्द ही आरजेडी में तेजप्रताप की वापसी होगी.इससे पहले तेज प्रताप 2020 में हसनपुर सीट से और 2015 में महुआ सीट से विधायक चुनकर आए थे. लगभग 10 साल बाद अपनी पुरानी सीट पर वापसी की घोषणा की है।लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को एक फेसबुक पोस्ट के कारण पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया गया था. एक पोस्ट में शेयर कर लिखा था कि वे 12 साल से अनुष्का यादव से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट के बाद ही लालू यादव ने उन्हें परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post