यूपी-बिहार में होगी तेज बारिश,आ गया बड़ा अलर्ट!

 यूपी-बिहार में होगी तेज बारिश,आ गया बड़ा अलर्ट!
Sharing Is Caring:

इन दिनों देश के कई हिस्सों में झमाझम बरसात देखने को मिल रही है. आने वाला हफ्ता मौसम के लिहाज से बहुत अहम बताया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के काफी पास में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कई राज्यों में बारिश हो सकती है. देश की राजधानी में आज बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है.दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 जुलाई तक बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूयमत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 24 जुलाई को दिल्ली के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

1000555812

प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. बिहार में थोड़ी सुस्ती के बाद मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार से अगले सात दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहने वाला है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.पहाड़ों पर भी इन दिनों जमकर बरसात हो रही है. हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 जुलाई तक जमकर मेघ बरेसेंगे. उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य में 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में भी इन दिनों भारी बरसात हो रही है. राज्य में 24 जुलाई तक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.दक्षिण भारत में भी बरसात का दौर जारी रहेगा. अगले 6-7 दिनों तक गोवा, कोंकण, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के मेघालय में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post