तीसरे दिन भी काला कुर्ता पहनकर पहुंचे विपक्षी नेता,मुख्य गेट को कर दिया जाम

 तीसरे दिन भी काला कुर्ता पहनकर पहुंचे विपक्षी नेता,मुख्य गेट को कर दिया जाम
Sharing Is Caring:

अन्य दो दिनों की तरह तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष SIR के मुद्दे को सदन में उठा रहे हैं. विपक्ष के विरोध के बीच नीतीश सरकार आज कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण राज्य में कौशल विश्वविद्यालय शामिल है. नीतीश सरकार ने 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है. नीतीश सरकार आज कुल 6 विधेयक पेश कर सकती है।मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष हंगामा कर रहे हैं.

1000555785

विधानसभा पोर्टिको में धरना दे रहे हैं. महागठबंधन के सभी विधायक आज भी काला कुर्ता पहन कर पहुंचे हैं. विपक्षी सदस्यों ने मुख्य गेट को जाम कर दिया है. इस कारण बगल वाले दूसरे गेट को आज फिर से खोला गया है।बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन 57946.25 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया था।बिहार कृषि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025बिहार पशु प्रजनन विधेयक 2025बिहार प्लेटफार्म आधारित कामगार विधेयक 2025बिहार दुकान और प्रतिष्ठा विधेयक 2025कारखाना विधेयक 2025बिहार हिंदू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयकबिहार कृषि भूमि संशोधनविधेयक बिहार भूमिगत पाइपलाइन संशोधन विधेयकबिहार नगर पालिका संशोधन विधेयकबिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन विधेयकबिहार मॉल और सेवा कर संशोधन विधेयक

Comments
Sharing Is Caring:

Related post