जल के साथ बाबा शंकर को अर्पित करें दूध और अरवा चावल,बाबा गरीबनाथ धाम में 1.75 लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक

 जल के साथ बाबा शंकर को अर्पित करें दूध और अरवा चावल,बाबा गरीबनाथ धाम में 1.75 लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक
Sharing Is Caring:

सावन की दूसरी सोमवारी पर उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रविवार रात से ही मंदिर परिसर और आसपास का इलाका कांवरियों से खचाखच भर गया. मंदिर प्रशासन के अनुसार, अब तक लगभग 1.75 लाख कांवरियों ने बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक किया है.कांवरिया पथ पर हाजीपुर, सरैया, भगवानपुर, कफेन, गोरौल और तुर्की से आने वाले कांवरियों का जत्था लगातार शहर में प्रवेश करता रहा. रामदयालु नगर से लेकर आरडीएस कॉलेज तक सड़कों पर गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों का उत्साह देखते बन रहा था. अनुमान है कि इन क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कांवरिया बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

1000554875

पहलेजाघाट से आने वाले कांवरियों के लिए विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने सेवा शिविर लगाए हैं. इन शिविरों में लगभग 50,000 से अधिक कांवरियों ने ठहराव, जलपान, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया. शिवभक्तों ने डीजे की धुनों पर नाचते-गाते बाबा गरीबनाथ की ओर प्रस्थान किया।महंत ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने 2 लाख से अधिक कांवरियों की भीड़ को संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए थे. सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए, ताकि जलाभिषेक शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो. महंत ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जल के साथ-साथ दूध और अरवा चावल भी बाबा को अर्पित करें।रविवार रात 12 बजे से जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ, जो सोमवारी देर शाम तक निर्बाध रूप से जारी रहा. माखन साह चौक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक का मार्ग श्रद्धालुओं से भरा रहा. डाक कांवरियों को हरिसभा चौक से साहू रोड के रास्ते मंदिर तक लाया गया. मंदिर प्रशासन ने 1.75 लाख कांवरियों की उपस्थिति को देखते हुए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया।आज 21 जुलाई, 2025 को भगवान विष्णु की आराधना का विशेष दिन है. सोमवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. जिस पर भगवान विष्णु का आधिपत्य है. इस दिन नई ज्वेलरी खरीदना, भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और उपवास करना शुभ माना जाता है. आज सावन का दूसरा सोमवार होने के साथ-साथ रोहिणी व्रत और कामिका एकादशी का भी महत्वपूर्ण पर्व मनाया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post