ट्रंप से लेकर बुलडोजर तक सभी बड़ी मुद्दों पर बीजेपी को घेरेगी विपक्ष,संजय सिंह ने बता दी सत्र के दौरान कैसे हावी होगी विपक्ष?

 ट्रंप से लेकर बुलडोजर तक सभी बड़ी मुद्दों पर बीजेपी को घेरेगी विपक्ष,संजय सिंह ने बता दी सत्र के दौरान कैसे हावी होगी विपक्ष?
Sharing Is Caring:

लोकसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होने वाला है. इससे पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है ताकि संसद की कार्रवाई सुचारू रूप से चले. लेकिन विपक्ष के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि जिन मुद्दों को वह सदन के बाहर उठाते रहे हैं उन्हें मुद्दों पर सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की कोशिश करेंगे.आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त यह है कि जिस तरीके से ट्रंप हर दिन भारत का अपमान कर रहा है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सीजफायर उसने डिक्लेयर किया, रोज कहता है कि ट्रेड डील के नाम पर सीजफायर कराया. अब कह रहा है की 5 जेट गिराए गए. तो मुझे लगता है कि इस पर भारत की सरकार को सदन में आकर के स्पष्टीकरण करना चाहिए हम यह मुद्दा उठाएंगे.

1000554440

संजय सिंह ने आगे कहा कि बुलडोजर चला कर के आपने हमारे लोगों को कुचला है, दिल्ली में उनका रोजगार कुचला है, उनका मकान कुचला है. यूपी, बिहार, पूर्वांचल के लोगों का तो यह मुद्दा भी उठाएंगे. दूसरा यूपी में जो सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है वह भी एक बड़ा मुद्दा है. 5000 स्कूलों को बंद करने का आदेश हो चुका है. 27000 स्कूल बंद होने जा रहे हैं, इसी तरीके से गुजरात का जो प्लेन क्रैश का मुद्दा है वह उठाएंगे और SIR एक बहुत बड़ा मुद्दा है, SIR पर रोक नहीं लगती तो बिहार चुनाव का कोई मतलब नहीं है. चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर के एक बड़ा घोटाला कर लिया है और मुझसे आज ही आप परिणाम लिखवा लीजिए. अगर SIR पर रोक नहीं लगी तो चुनाव से पहले ही बीजेपी बिहार जीत चुकी है.संजय सिंह ने कहा कि अपने गुनाहों को छिपाने के लिए चुनाव आयोग क्या करेगा आप बताइए. एक महीने में आप रिवीजन के लिए जिसका मतदाता सूची में नाम आना है उसका जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं, उसके मां-बाप का जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं वह कहां से लाएगा. गरीब आदमी इतनी प्रमाण पत्र कहां से लेकर आएगा और फिर आप जो मन में आता है करते हैं यह तो ठीक नहीं है.संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में रही है और उसके बाद और विधानसभा चुनाव में अलग हो गई. उन्होंने कहा कि उसके पहले का आप हमारा इतिहास उठाकर के देखेंगे तो हमने सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाई है. सड़क हो सदन हो हर जगह पर बेबाकी से अपनी बात रखी है. हरियाणा हो, दिल्ली हो बिहार हो या गुजरात या पंजाब का उपचुनाव हो हर जगह हम लोग अकेले लड़े हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post