लॉ एंड ऑर्डर पर घिरी नीतीश सरकार,चिराग की पार्टी ने खड़ा किया सवाल

 लॉ एंड ऑर्डर पर घिरी नीतीश सरकार,चिराग की पार्टी ने खड़ा किया सवाल
Sharing Is Caring:

बिहार में इन दिनों क्राइम सिर चढ़ कर बोल रहा है. कोई दिन ऐसा नहीं जब लोगों की हत्याएं, मारपीट और लूट जैसी घटनाएं नहीं हो रही हों. विपक्ष ने तो इसे बड़ा मुद्दा बना ही लिया है. अब एनडीए के सहयोगी दल भी सरकार और बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शुक्रवार को एलजेपीआर के सांसद अरुण भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म निभाना सही है, लेकिन राष्ट्र के लिए आप धृतराष्ट्र नहीं बन सकते.उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहकर अपने सहयोगियों तक आम जनता की बात पहुंचाना गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं है. ये जनता ही हमें नेता बनाती है. अभी भी बिहार में अपराध और अपराधियों को लेकर जनता के मन में चिताएं है. सांसद अरुण भारती ने बालू कारोबारी की हत्या का हवाला देते हुए कहा, “अपराध और अपराधियों को लेकर बिहार की जनता में चिंताएं हैं.

1000549128

यह समाज ही हमें नेता और नेतृत्व देता है, इसलिए इन चिंताओं को गठबंधन में रहते हुए भी अपने सहयोगियों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।सांसद ने कहा कि “जब भी ऐसी घटनाएं होंगी, जनता की मांग को सरकार के सामने रखकर समाधान लाने का काम मेरी पार्टी, मेरे नेता और हम सभी लगातार करेंगे.” ये बातें उन्होंने जमुई एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कही. सांसद ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि गठबंधन में रहते हुए भी हम जनता के मुद्दों पर सवाल उठाते रहेंगे. बता दें कि इससे पहले एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने भी बिहार में बढ़ते क्राइम पर सरकार को नसीहत दी थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post