बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा परिसर

 बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा परिसर
Sharing Is Caring:

सावन माह की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है। सावन के पहले सोमवार को उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिव मंदिरों में शुमार बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की।सावन के पहले दिन बाबा गरीबनाथ के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दराज से भक्तों का आना लगातार जारी है। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से भी कांवरिये पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर पहलेजा घाट से कांवर यात्रा शुरू करेंगे और पैदल चलते हुए बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।मंदिर समिति के प्रधान पुजारी एवं प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि सावन माह में हर रविवार और सोमवार को विशेष अरघा से बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा।

1000548624

श्रद्धालु आज सीधे जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं बाबा के चरणों में समर्पित कर रहे हैं।मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक तैयारी की है। मंदिर परिसर और आस-पास की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, लाइन में दर्शन की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से कांवरियों के पड़ाव स्थल और यात्रा मार्ग पर भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।रविवार को विधिवत रूप से श्रावणी मेला की शुरुआत होगी। इसमें बिहार सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। मंदिर समिति ने अपील की है कि श्रद्धालु सावधानी और नियमों का पालन करते हुए बाबा के दर्शन और जलाभिषेक करें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post