बिहार चुनाव के लिए हेमंत सोरेन ने कसी कमर,कांग्रेस ने भरी हामी

 बिहार चुनाव के लिए हेमंत सोरेन ने कसी कमर,कांग्रेस ने भरी हामी
Sharing Is Caring:

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी झामुमो को बिहार में सीटें दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यह कदम गठबंधन की एकजुटता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.के. राजू ने कहा, कांग्रेस पार्टी बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में झामुमो के लिए सीटें सुरक्षित करने की कोशिश कर रही है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि गठबंधन के सहयोगी के रूप में झामुमो को उसका हक मिले. हमने इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

1000548328

एक पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि झामुमो बिहार में 12 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, अंतिम फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद ही होगा. बिहार में 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है.के. राजू ने बताया कि कांग्रेस झारखंड में अपने संगठन को और मजबूत करने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, “हमने ब्लॉक-स्तरीय समितियां बना ली हैं. अब जल्द ही राज्य के 49 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड-स्तरीय और ग्राम पंचायत समितियां गठित की जाएंगी.” इससे पार्टी का आधार और मजबूत होगा.के. राजू ने आदिवासियों के मुद्दों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अलग सरना धार्मिक संहिता और पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम को लागू करने की मांग को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी. उन्होंने घोषणा की, “हम दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी इसके लिए प्रदर्शन करेंगे.” यह कदम आदिवासी समुदाय के अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.के. राजू ने बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची के वैरिफिकेशन (एसआईआर) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया की आलोचना करते हुए कहा कि यह समय और प्रक्रिया पर सवाल उठाता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post