पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी ने जमकर किया स्वागत

 पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी ने जमकर किया स्वागत
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन हीं बुधवार को 2 दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे. घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. महामा ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. मोदी को एयरपोर्ट पर 21 तोपों की सलामी दी गई. इतना ही नहीं दोनों देशों के नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर आभार प्रकट किया.घाना में मोदी का स्वागत करने के लिए सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि जनता भी उत्सुक दिखी. चारों तरफ ‘भारत माता की जय’ के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी. जनता की तरफ से भारत के पीएम को कई उपहार भी दिए गए. नन्हें-नन्हें बच्चे ‘हरे कृष्णा हरे रामा’ भजन गाकर मोदी के प्रति अपने को सम्मान प्रकट को कर रहे थे।प्रधानमंत्री जैसे ही घाना पहुंचे, वहां के लोग उनका स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक दिखे. चारों तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे. नारों की आवाज इतनी तेज थी कि मानों पूरे घाना देश में इसकी गूंज सुनाई दे रही होगी. इसके साथ ही कई लोग नारे लगा रहे थे कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, मोदी तेरा नाम रहेगा’. घाना का भविष्य यानी छोटे-छोटे बच्चों के मुख से हरे कृष्णा हरे रामा का भजन सुनाकर मोदी काफी प्रसन्न दिखे.

1000544314

कई लोग मोदी से मिलकर काफी भावुक हुए.पीएम मोदी ने घाना वासियों की तरफ से किए गए इस भव्य स्वागत के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए किए गए विशेष सम्मान से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमारे देश अपने दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि घाना के अकरा में भारतीय समुदाय द्वारा दिखाए गए अविश्वसनीय गर्मजोशी से मैं बहुत खुश हूं. एकजुटता की भावना और गहरे सांस्कृतिक संबंध वास्तव में अद्भुत हैं।घाना की राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया. इसके साथ ही उन्होंने इस सम्मान के लिए घाना के लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है और इसे पाकर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post