नीतीश कुमार को मुसलमानों का साथ नहीं देना पड़ा भारी,पार्टी में होने जा रही है बड़ी टूट!

 नीतीश कुमार को मुसलमानों का साथ नहीं देना पड़ा भारी,पार्टी में होने जा रही है बड़ी टूट!
Sharing Is Caring:

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को नवादा में झटका लगने जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली नेता और जेडीयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना 9 जुलाई को आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. वक्फ कानून के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सलमान रागीव मुन्ना ने यह फैसला लिया है. नवादा में जहां पहले मुस्लिम समुदाय में नीतीश कुमार की मजबूत पकड़ थी वहां अब पार्टी का जनाधार कमजोर होता दिख रहा है. एबीपी न्यूज़ से सलमान रागीव मुन्ना ने कहा कि जेडीयू मुसलमानों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है.

1000544232

उन्होंने मगध क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय की नाराजगी का जिक्र किया.जेडीयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना के अलावा दो पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव और कौशल यादव भी आरजेडी में शामिल होंगे. बता दें कि मगध क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के प्रमुख नेता माने जाने वाले सलमान रागीव मुन्ना ने करीब 18 साल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ दिया है.जानकारी के अनुसार, नवादा के आईटीआई मैदान में 9 जुलाई को तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना बड़े पंडाल का निर्माण करवा रहे हैं. कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है.दूसरी ओर सलमान रागीव मुन्ना लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव की नवादा से उठने वाली आवाज पूरे मगध क्षेत्र में गूंजेगी. बिहार में चुनावी साल में यह घटनाक्रम एनडीए के लिए चिंता का विषय है. वर्तमान में बिहार में जेडीयू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है, जिसमें बीजेपी, एलजेपी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post