चुनाव आयोग पर विपक्ष ने लगाई गंभीर आरोप,बिहार चुनाव से पहले हो गया खेल!

 चुनाव आयोग पर विपक्ष ने लगाई गंभीर आरोप,बिहार चुनाव से पहले हो गया खेल!
Sharing Is Caring:

बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. इस बीच, चुनाव आयोग ने सियासी दलों को जवाब दिया और साथ ही एक अपील भी की है. आयोग ने पार्टियों से कहा है कि बेबुनियाद आरोपों से कुछ हासिल नहीं होगा. समय व्यर्थ की जगह सभी दल हर मतदान केंद्र पर अपने BLA नियुक्त करें.चुनाव आयोग ने दलों से अपील करते हुए कहा, बेबुनियाद आरोपों से कुछ नहीं हासिल होगा. समय व्यर्थ करने की जगह सभी दल हर मतदान केंद्र पर अपने BLA की नियुक्ति करें और मतदाता सूची को संविधान और कानून के अनुरूप पारदर्शी बनाने के लिये कार्य करें.

1000543961

इससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस की मांग पर विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुलाई गई बैठक को स्थगित कर दिया है, क्योंकि अब तक किसी भी दल ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि 30 जून को भेजे गए एक ई-मेल में कांग्रेस ने मतदाता सूची संशोधन कवायद के संबंध में कई राजनीतिक दलों की ओर से दो जुलाई को निर्वाचन आयोग के साथ तत्काल बैठक की मांग की थी.सूत्रों के अनुसार ई-मेल में दावा किया कि वे एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तथा उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल लगभग सभी दलों के नाम लिए. सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इन दलों से बैठक के लिए पुष्टि करने को कहा था, लेकिन अब तक उसे दलों से पुष्टि नहीं मिली है. इसलिए बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post