NDA में सीट बंटवारे पर बन गई सहमति,जान लीजिए किसे मिलेगा कितनी सीटें?

 NDA में सीट बंटवारे पर बन गई सहमति,जान लीजिए किसे मिलेगा कितनी सीटें?
Sharing Is Caring:

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. एनडीए में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के फार्मूले के अनुसार ही बिहार में NDA का टिकट बंटवारा होगा. इसको लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बातचीत शुरू हो चुकी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपी ने 5 और हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा था. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को भी चुनावी रणनीति में ध्यान में रखा जा रहा है।बिहार में सीटों के बंटवारे में पेंच ना फंसे इसलिए सीटों का बंटवारा एकदम आखिर में किया जाएगा. इसके साथ ही लगातार दो बार से हारी जाने वाली सीटों की अदला-बदली भी की जाएगी.

1000530586

मतलब ये की अगर किसी सीट पर बीजेपी पिछले दो चुनावों से लगातार हार रही है तो उस सीट को दूसरे सहयोगी पार्टी को दिया जा सकता है. ताकि वहां जीत की संभावना हो।लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था, लेकिन विधानसभा में जेडीयू बीजेपी से एक-दो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू 243 में से 102-103 और बीजेपी 101-102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।इसके अलावा बाकी बची करीब 40 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी जाएगी. इसमें बड़ा हिस्सा एलजेपी का होगा, क्योंकि राज्य में उसके पांच सांसद हैं. इस लिहाज से उसे करीब 25-28 सीटें मिल सकती हैं. जबकि हम को 6-7 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4-5 सीटें दी जा सकती हैं।बिहार विधानसभा चुनाव सीट बंटवारे में जाति समीकरण का ध्यान रखा जाएगा. अगर किसी जिले में 5 विधानसभा सीटें है तो ये ध्यान रखा जाएगा कि उस जिले की सीटों के उम्मीदवारों में सभी जातियों का प्रतिनिधित्व हो. ऐसा भी ना हो कि अगल बगल सीटें बीजेपी -जेडीयू लड़ रही हो और दोनों सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवार हो।एनडीए सीट बंटवारे और जीत के लिए सीट दर सीट रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही एनडीए और विपक्षी गठबंधन के संभावित बागियों की भी पहचान की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी एनडीए का आकलन है कि जितना विपक्ष इसे मुद्दा बनाएगा उतना विपक्ष को नुकसान और एनडीए को सहानुभूति मिलेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post