अपने शादी वाले पोस्ट को लेकर घिरे तेजप्रताप,बोले जीतनराम मांझी-दरोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या का क्या हुआ?

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे. देर रात उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और उस पर गलत पोस्ट डाला गया है. तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर बीते कल अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर पोस्ट की गई थी।तेज प्रताप यादव के अकाउंट पर तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया था कि “हम दोनों पिछले 12 वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं. हमलोग पिछले 12 वर्षों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं.” हालांकि कल रात में ही तेज प्रताप यादव ने इस खबर का खंडन करते हुए उनके अकाउंट के हैक हो जाने की बात कही है. उनका कहना है कि AI के माध्यम से गलत तस्वीर पोस्ट की गई है।वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि “मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया जा रहा है, जिससे मुझे और मेरे परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.”तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर किए गए पोस्ट के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है. जीतनराम मांझी ने लालू यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके दरोगा प्रसाद राय के परिवार के साथ नाइंसाफी की बात कही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जीतनराम मांझी ने एक पोस्ट शेयर किया है। मांझी ने अपने पोस्ट के माध्यम से लालू प्रसाद के परिवार से पूछा कि ‘दरोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है, उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी.

तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की जिन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की जिंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा।दरअसल में कल शाम 6:28 पर तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड किया गया था. अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ तेज प्रताप यादव का फोटो था. जिसके कैप्शन में लिखा गया था कि “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं, इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे.”