पाकिस्तान अगर शांति चाहता है तो PoK हमारे हवाले कर दें,केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया बड़ा बयान

 पाकिस्तान अगर शांति चाहता है तो PoK हमारे हवाले कर दें,केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने बहुत ही कड़ा कदम उठाया है. कई सालों से पाकिस्तान की घुसपैठ चल रही थी और कश्मीर में गोलीबारी करना हमेशा चलता रहा था. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हड़बड़ा दिया है।रामदास अठावले ने आगे कहा, “हमारी सेना ने सबक सिखाया है. बार-बार अगर पाकिस्तान इस तरह की हरकत करता रहेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान अगर शांति चाहता है तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और PoK हमारे हवाले करना चाहिए.”इससे पहले रामदास अठावले ने कहा था, “भारतीय सेना ने अभूतपूर्व साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.

IMG 20250514 WA0033

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए ड्रोन हमलों और मिसाइल हमलों को विफल करके और पाकिस्तान पर जवाबी हमला करके उसकी कमर तोड़ दी है. भारतीय सेना के पराक्रम के कारण हर भारतीय सुरक्षित है. हमें अपनी भारतीय सेना की तीनों शाखाओं, सभी सेनाओं पर गर्व है।उन्होंने आगे कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और भारतीय सेना की अनुशासित और योजनाबद्ध कार्रवाई के माध्यम से भारत ने दुनिया के सामने यह सच उजागर करने में सफलता प्राप्त की है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र है. यद्यपि भारतीय सेना ने इन आतंकवादी पाकिस्तानियों की कमर तोड़ दी है, लेकिन आतंकवादियों के इरादे नापाक हैं. इसलिए पाकिस्तान को नष्ट कर दिया जाना चाहिए. अत्यधिक आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान को नष्ट कर दिया जाना चाहिए. पाकिस्तान पर कब्जा करके उसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post