भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते को लेकर तारीफ में बोले ट्रंप,मुझे आप दोनों पर गर्व है..

 भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते को लेकर तारीफ में बोले ट्रंप,मुझे आप दोनों पर गर्व है..
Sharing Is Caring:

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है दोनों देशों से आपसी सहमति से ये समझौते किया है. ट्रंप ने ये भी कहा कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में दोनों देशों की मदद कर सका. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिन्होंने अपनी ताकत, समझदारी और हिम्मत से यह समझा कि अब तनाव को रोकने का समय है. ये तनाव लाखों लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था. इसमें लाखों निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! आपके इस साहसी कदम ने आपकी विरासत को और मजबूत किया है.”मुझे आप दोनों पर गर्व है…’, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अब क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

1000518148 1

यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, “मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका. हालांकि, इस पर ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन मैं दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने जा रहा हूं. इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या “हजार साल” बाद कश्मीर के मुद्दे का कोई समाधान निकाला जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस शानदार काम के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मिले!”बीते दिन (10 मई) को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर समझौता हुआ, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “अमेरिका की मदद से लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तुरंत सीजफायर पर सहमति जताई. दोनों देशों को समझदारी दिखाने के लिए बधाई और ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post