अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा,पूर्ण और तत्काल विराम पर सहमत हुआ भारत-पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को कॉमन सेंस और बेहतरीन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के लिए बधाई. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने इसको लेकर एक्स पर कहा, “पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!”