बिहार की हालत गंभीर है वजह तीर है,राजद ने पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर बोला हमला

 बिहार की हालत गंभीर है वजह तीर है,राजद ने पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर बोला हमला
Sharing Is Caring:

नीतीश सरकार पर हमला बोला है. पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र है. साथ ही दावा किया गया है कि इस बुरी हालत के लिए मौजूदा एनडीए सरकार ही जिम्मेदार है।आरजेडी के इस पोस्टर में लहूलुहान होते बिहार के मानचित्र को दिखाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि जेडीयू के ‘तीर’ ने राज्य के सीने को छलनी कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी का सिंबल ‘कमल’ उसमें खिलता हुआ दिख रहा है.

1000480138

वहीं, कैप्शन में लिखा है, ‘बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है.’इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है, जो हाथ में ‘लालटेन’ थामे दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके चुनावी वायदों का भी जिक्र किया गया है।पोस्टर में तेजस्वी यादव के वो तमाम अहम वादे लिखे हुए हैं, जो उन्होंने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किए हैं. इसमें 2500 रुपये माई-बहिन मान योजना प्रत्येक माह, 200 यूनिट बिजली फ्री प्रत्येक माह, 1500 रुपये सामाजिक पेंशन योजना प्रत्येक माह और बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा का वादा भी शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post