आपके प्रयासों से यहां के लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं,पीएम मोदी की आज जमकर तारीफ करते हुए नजर आए सीएम उमर अब्दुल्ला

 आपके प्रयासों से यहां के लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं,पीएम मोदी की आज जमकर तारीफ करते हुए नजर आए सीएम उमर अब्दुल्ला
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग (जेड मोड़) टनल का उद्घाटन किया. टनल के उद्घाटन के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की. सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री दिलों की दूरी और दिल्ली से दूरी दोनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. इस तरह के प्रोजेक्ट से वाकई दिलों की दूरी दूर होती है. आपके प्रयासों से यहां के लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस टनल के लिए सात मजदूरों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. उन्होंने ये कुर्बानी इस प्रोजेक्ट के लिए दी.

1000463623

जम्मू-कश्मीर की तरक्की के लिए दी और इस मुल्क के लिए दी. मैं उस सियासी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं, जिसके हजारों कार्यकर्ताओं ने पिछले 35-37 साल में अपनी जान कुर्बान कर दी क्योंकि हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे।मुल्क का बंटवारा होते हुए देखने के लिए तैयार नहीं थे और आगे भी पता नहीं क्या क्या कुर्बानियां मांगी जाएगी. मगर आज प्रधानमंत्री मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो हमले करते हैं, जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते हैं, वो लोग जो जम्मू कश्मीर में अमन चैन को कायम होते हुए नहीं देखना चाहते, वो कभी भी यहां कामयाब नहीं हो सकते. उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post