इंडिया एक्सपो सेंटर का आज दोपहर में उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़,70 देशों के खरीदार होंगे शामिल!

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) की बुधवार से शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेड शो 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर 2024 तक चलेगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में शो का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे। सीएम योगी सुबह 10:30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे और 11:30 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे और उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इस शो का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोजिशन लिमिटेड मिलकर कर रहे हैं।

शो में 2500 से भी ज्यादा स्टॉल लगे हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 70 देशों से लगभग 500 विदेशी खरीदारों के आने की उम्मीद है।खबर के मुताबिक,110,000 वर्ग मीटर से भी बड़े एरिया में इस शो का आयोजन शुरू होने जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश के सभी स्तर के उद्यमों- सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े के लिए एक सुनहरा प्लेटफॉर्म और अवसर होगा, जहां वे भारत और विदेशों में व्यापक ग्राहकों तक अपनी पहुंच का प्रदर्शन, बिक्री और विस्तार कर सकेंगे। व्यापार और उद्यमों के अलावा, इस व्यापार मेले में प्रचार और विकास योजनाओं (सरकारी और गैर-सरकारी दोनों) का भी उचित हिस्सा होगा।