अपने युवा कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है राजद,कार्यशाला का आज है दूसरा दिन

 अपने युवा कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है राजद,कार्यशाला का आज है दूसरा दिन
Sharing Is Caring:

युवा आरजेडी की कार्यशाला का आज दूसरा दिन है. प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यशाला में देश के भर के अनेक बुद्धिजीवी को आमंत्रित किया गया है. पहले दिन के कार्यशाला में सीएसडीएस से जुड़े प्रो. संजय कुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. सुकुमार और प्रो. उज्वल सिंह, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग के महासचिव जी करुणानिधि और वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता समेत अन्य राजनीतिक विश्लेषक ने विभिन्न मुद्दों मसलन चुनावी प्रक्रिया में प्रबंधन, डिजिटल मीडिया का उपयोग और बहुजन नायकों पर परिचर्चा की।इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करना और उन्हें बौद्धिकता के साथ व्यवहारिकता रूप से और भी ज्यादा परिपक्व बनाने पर जोर दिया गया।

1000394405

इसके अलावे आज के कार्यक्रम में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी विश्लेषनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।युवा राजद के पहले दिन की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल और सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिव, युवा राजद के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post