मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेंगी आतिशी,5 विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

 मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेंगी आतिशी,5 विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी आज शनिवार को शपथ लेंगी. इस दौरान उनके साथ पांच मंत्री भी शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे होगा. आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह उपराज्यपाल सचिवालय में होगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री के छह पद हैं. लेकिन अभी दिल्ली सरकार की कैबिनेट में पांच विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे।

1000393401 1

अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्रियों के अलावा, सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मुकेश अहलावत अनुसूचित जाति से हैं. दिल्ली सरकार की कैबिनेट में शुरू से ही एससी कोटे से आने वाले विधायक एक मंत्री रहे हैं. वर्ष 2020 में जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी थी, तब सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इसके बाद पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post