मल्लिकार्जुन खरगे के पत्र का जेपी नड्डा ने दिया जवाब,कहा-राहुल ने बार-बार पीएम मोदी का अपमान किया है..

 मल्लिकार्जुन खरगे के पत्र का जेपी नड्डा ने दिया जवाब,कहा-राहुल ने बार-बार पीएम मोदी का अपमान किया है..
Sharing Is Caring:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पत्र का जवाब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से दिया गया है. नड्डा ने अपने पत्र में कहा कि राहुल ने बार-बार पीएम मोदी का अपमान किया है. यहां तक सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया. इससे पहले खरगे ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत उन कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात जिन्होंने राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक एवं हिंसक बयान दिए हैं.बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने पत्र में खरगे को जवाब देते हुए कहा कि आप की ओर से कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं. ऐसा लगता है कि अपने पत्र में आप राहुल गांधी समेत अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या फिर जानबूझ कर नजरअंदाज किया है. इसलिए इस मामले में मुझे लगा कि उन बातों को विस्तार के साथ आपके संज्ञान में लाया जाना चाहिए.इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक दिन पहले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत उन सभी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इन नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और हिंसक बयान दिए हैं।

1000392956

खरगे ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर लिखे पत्र में उन्हें बधाई देने के साथ ही केंद्रीय मंत्री बिट्टू और सत्ता पक्ष के कुछ अन्य नेताओं की ओर से राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयानों का उल्लेख किया और कहा कि यह सब कुछ भविष्य के लिए घातक है.खरगे ने अपने पत्र में आगे कहा, “सबसे पहले मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं. फिर ऐसे मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं जो सीधे लोकतंत्र और संविधान से जुड़े हुए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ लगातार बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और अशिष्ट बयानों का सिलसिला चल रहा है. भविष्य के लिए घातक है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post