जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर NIA ने मारी रेड,जानिए क्या है पूरा मामला?

बिहार में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है. NIA ने JDU विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के आवास पर रेड डाली है. ये कार्रवाई नक्सली गतिविधियों को लेकर की गई है।मीडिया के मुताबिक, ये कार्रवाई मनोरमा देवी के गया स्थित आवास पर की जा रही है. NIA की टीम गुरुवार सुबह ही भारी पुलिसबल के साथ गया पहुंची थी और यह कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार, नक्सली गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी चल रही है।NIA ने औरंगाबाद जिले में नक्सली सदस्यों की अवैध गतिविधियों को लेकर बिहार में 5 जगहों पर छापेमारी की है. यह मामला NIA ने 7 अगस्त 2023 को दर्ज किया गया था और 26 सितंबर, 2023 को जांच एजेंसी द्वारा फिर से दर्ज किया गया।
Comments