आरजेडी का आज से शुरू हो रहा है राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान,लालू-तेजस्वी दोपहर में करेंगे शुरुआत

 आरजेडी का आज से शुरू हो रहा है राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान,लालू-तेजस्वी दोपहर में करेंगे शुरुआत
Sharing Is Caring:

आरजेडी के सदस्यता अभियान की शुरुआत होने जा रही है. पार्टी चीफ लालू यादव नई दिल्ली स्थित सांसद डॉ. मीसा भारती के आवास 37, पंडारा पार्क से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर नई दिल्ली में सदस्यता अभियान के समय लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली इकाई के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष सदस्यता लेंगे।तेजस्वी यादव पटना स्थित आरजेडी कार्यालय 02, वीरचंद पटेल पथ के कर्पूरी सभागार में 12 बजे से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।

1000392938

पटना में विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी और सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहकर सदस्यता ग्रहण करेंगे।आरजेडी का सदस्यता अभियान पहले 18 सितंबर 2024 से शुरू होना था लेकिन अचानक उसे बढ़ाकर 19 सितंबर कर दिया गया था. लालू यादव अपने इलाज के लिए मुंबई गए हुए थे और अब वह दिल्ली पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के लिए 4 जिले की यात्रा पर थे. 4 जिले की संवाद यात्रा पहले चरण का पूरा हो चुका है. इसी कारण सदस्यता अभियान का कार्यक्रम संवाद यात्रा के बाद तय हुआ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post