हम नया बिहार बनाने के लिए निकले हैं,नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा कि वह जनता और कार्यकर्ता को भूल गए हैं। चार-पांच लोगों के बीच ही सिमट कर रह गए हैं। इस कारण आज बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।उन्होंने दावा किया कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। बिहार में डबल इंजन की सरकार में प्रखंड से लेकर थाना तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। अपराध चरम पर है। सरकार केवल रुटीन काम में जुटी है।

वे मंगलवार को स्थानीय अतिथि भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे।तेजस्वी यादव कहा कि हम नया बिहार बनाने के लिए निकले हैं। पहले दिन उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात कर वहां की हकीकत जानेंगे। महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को भी उन्होंने पत्रकारों के साथ साझा किया।उन्होंने कहा कि 17 महीने में हमने जो काम किया उसकी तुलना में आज कोई काम नहीं हो पाया है। दावा किया कि जातीय जनगणना हमने कराई, आरक्षण का दायरा बढ़ाया, लाखों युवाओं को रोजगार दिया, लाखों लोगों के हाथ में हमने कलम थमायी।
