राहुल गांधी ने ये क्या कह दिया?भारत में कोई भी भाजपा या प्रधानमंत्री से नहीं डरता

 राहुल गांधी ने ये क्या कह दिया?भारत में कोई भी भाजपा या प्रधानमंत्री से नहीं डरता
Sharing Is Caring:

अमेरिका के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां के टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, “आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है. हमारा मानना है कि इसमें सभी को शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.”लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने टेक्सास में आयोजित इस कार्यक्रम में आगे कहा कि यह लड़ाई है और यह लड़ाई लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट हो गई जब भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझा कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं… मैंने आपसे जो भी कहा है, वह संविधान में है. आधुनिक भारत की नींव संविधान है. चुनाव में लोगों ने जो स्पष्ट रूप से समझा, और मैंने इसे होते हुए देखा।

1000388428

राहुल ने आगे कहा,जब मैं संविधान का हवाला देता था, लोग समझते थे कि मैं क्या कह रहा था. वे कह रहे थे कि भाजपा हमारी परंपरा पर हमला कर रही है, हमारी भाषा पर हमला कर रही है, हमारे राज्यों पर हमला कर रही है, हमारे इतिहास पर हमला कर रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात, उन्होंने जो समझा वह यह था कि जो कोई भी भारत के संविधान पर हमला कर रहा है, वह हमारी धार्मिक परंपरा पर भी हमला कर रहा है।हमने देखा कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद, कुछ ही मिनटों में, भारत में कोई भी भाजपा या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डरता था. इसलिए ये बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post