ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका,इस सांसद ने दिया इस्तीफा

आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।अपने पत्र में उन्होंने लिखा, ‘आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर उन्हें उम्मीद थी कि सरकार कोई तुरंत बड़ा कदम उठाएंगी.

वो पुरानी ममता बनर्जी की तरफ ही फैसले लेंगी. लेकिन उन्होंने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया. अब जो उन्होंने कदम उठाया भी हैं तो उसमे बहुत देरी हो गई है. उन्होंने कहा है कि अब राज्य में शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
Comments