हरियाणा में अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी!सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे नेता
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद, अब आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस से गठबंधन की चर्चा से इतर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा के सवाल पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बातचीत चल रही है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।इससे पहले आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी चल रही है. सांसद संजय सिंह और भगवंत मान से लेकर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल तक सभी बड़े ‘आप’ नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

गौरतलब हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. जिस तरह बीजेपी और कांग्रेस ने अब अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, आम आदमी पार्टी पर भी दबाव है कि वह जल्द निर्णय ले. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पहले भी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया कह चुके हैं हैं कि अंतिम निर्णय अरविंद केजरीवाल ही लेंगे. पार्टी को उम्मीद थी की पांच सितंबर को सीएम केजरीवाल को जमानत मिल जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ, जिससे अंतिम निर्णय अधर में लटका हुआ है।
