विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले WFI अध्यक्ष-ये होना ही था..

 विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले WFI अध्यक्ष-ये होना ही था..
Sharing Is Caring:

भारत के दो दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। दोनों शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इसके बाद से भाजपा दोनों पर जमकर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने विनेश और बजरंग पर तंज कसा है। साथ ही कांग्रेस पार्टी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा- ये तो होना ही था।

1000387297 1

पूरा देश जानता है कि ये पूरा विरोध कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था और इसका मास्टरमाइंड दीपेंद्र हुड्डा परिवार था। इस विरोध की नींव उस दिन रखी गई थी, जब हमारे प्रधानमंत्री ने बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में है। संजय सिंह ने कहा, ‘ये पूरी साजिश इसलिए भी रची गई क्योंकि ओलंपिक में चार-पांच कुश्ती के मेडल आने वाले थे। विरोध का असर उन मेडल पर भी पड़ा। ओलंपिक वर्ष में दो साल तक कुश्ती की कोई गतिविधि नहीं हुई, इसलिए हमें कम मेडल मिले। हमारे पहलवान अभ्यास नहीं कर पाए। अब इन लोगों का हमारे कुश्ती संघ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post