आर्टिकल 370 अब कभी नहीं लौट सकता,कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बोले अमित शाह

 आर्टिकल 370 अब कभी नहीं लौट सकता,कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बोले अमित शाह
Sharing Is Caring:

अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे क्योंकि आर्टिकल 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर में युवाओं को हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाती थी और अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद के रास्ते पर शिफ्ट करती थी।उन्होंने कहा कि 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा आतंकवाद और अलगाववाद की परछाईं रही. ये हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे और सभी सरकारों ने एक प्रकार से तुष्टिकरण की पॉलिस्टिक्स से जम्मू-कश्मीर को डील किया।

1000386090

2014 से 2024 का ये कालखंड, जब जम्मू-कश्मीर और भारत का इतिहास लिखा जाएगा, जम्मू-कश्मीर को स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ये 10 साल जम्मू-कश्मीर के लिए शांति और विकास के रहे हैं, सुशासन के रहे हैं. इस 10 साल में ये राज्य मैक्सिमम टेररिज्म से, मैक्सिमम टूरिज्म की ओर शिफ्ट हुआ है. इससे पहले शाह ने कहा कि आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post