कोलकाता में ED ने कई जगहों पर की छापेमारी,संदीप घोष और उसके करीबियों की बढ़ने वाली है परेशानी!

 कोलकाता में ED ने कई जगहों पर की छापेमारी,संदीप घोष और उसके करीबियों की बढ़ने वाली है परेशानी!
Sharing Is Caring:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष बुरी तरह से घिर चुका है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उसपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आज शुक्रवार को ईडी ने कोलकाता में 5 से 6 जगहों पर छापेमारी की है. इन छापेमारियों में संदीप घोष का और उसके करीबियों के घर शामिल हैं, जिनमें आरजी कर अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी का घर और संदीप घोष के एक पुराने करीबी का भी घर है. यह छापेमारी कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।

1000385703

उधर सीबीआई की जांच अब अंतिम चरण में है. DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी है, जिसे फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था. एम्स के डॉक्टरों का पैनल DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर रहा है और फाइनल रिपोर्ट जल्द सीबीआई को वापस भेजी जाएगी. सूत्रों का दावा है कि एम्स की DNA रिपोर्ट पर फाइनल ओपिनियन के बाद सीबीआई इस मामले में जांच के निष्कर्ष पर पहुंचेगी।सीबीआई इस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट भी सीबीआई ने कराए हैं ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रहे. वहीं, मृतका का DNA और आरोपी का DNA का मैच हो गया है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट आने में कुछ समय और लग सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post