जम्मू में कल बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे अमित शाह,फूंकेंगे चुनावी बिगुल

 जम्मू में कल बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे अमित शाह,फूंकेंगे चुनावी बिगुल
Sharing Is Caring:

जम्मू कश्मीर में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी अपने बड़े नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतारने का प्लान बना चुकी है. इसी कड़ी में भाजपा के सीनियर नेता और गृहमंत्री अमित शाह कल यानी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे।अपने जम्मू कश्मीर दौरे के पहले दिन यानी शुक्रवार शाम अमित शाह जम्मू में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।

1000385114

घोषणा पत्र जारी करने के बाद वह आरएसएस और भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शनिवार को अमित शाह जम्मू में एक भी रैली कर सकते हैं।अमित शाह का यह जम्मू दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, टिकट बंटवारे को लेकर जम्मू में पार्टी के अंदर काफी खींचतान चल रही है. कई बड़े नेता टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ चुके हैं. कई विधानसभा एरिया में कर्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह इस दौरे में स्थानीय नेताओं संग बैठक कर उन्हें मनाने की कोशिश कर सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post