बीजेपी को लगा बड़ा झटका,कई बड़े नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

 बीजेपी को लगा बड़ा झटका,कई बड़े नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा
Sharing Is Caring:

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही नेताओं के बगावती तेवर सामने आने लगे हैं. टिकट न मिलने से नाराज रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला लेते हुए रिजाइन कर दिया है।बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में बगावत तेज होती दिख रही है. पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने से नाराज रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

1000384931

उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को अपना इस्तीफा भेजा है।बता दें कि पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही सक्रिय हो गई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओ को जब सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट मिलने की आहट हुई तो विरोध के स्वर पहले ही उठने लगे थे. कार्यकर्ताओं की तरफ से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग भी की गई. इसके बावजूद बीजेपी हाईकमान की तरफ से सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट थमा दिया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post