बिहार में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी,हो जाइए सावधान!

 बिहार में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी,हो जाइए सावधान!
Sharing Is Caring:

विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।आज लगभग आठ जिलों में सुबह से झमाझम बारिश के आसार दिख रहे हैं तो वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दो जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में कुछ जगहों पर वज्रपात के साथ भारी वर्षा हो सकती है. उत्तर और दक्षिणी भागों के कुछ-कुछ जिलों में वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की या हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

IMG 20240905 WA0002

राजधानी पटना में आज भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से आज सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच बारिश को लेकर आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी शामिल है. इन जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा और वज्रपात को लेकर चेतावनी दी गई है. इसके अलावा नालंदा, वैशाली, सारण, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर और बांका में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post