डिग्री को लेकर संजय राउत ने कसा तंज,बोले-नए संसद भवन के मेन गेट पर टांग देना चाहिए पीएम की डिग्री

 डिग्री को लेकर संजय राउत ने कसा तंज,बोले-नए संसद भवन के मेन गेट पर टांग देना चाहिए पीएम की डिग्री
Sharing Is Caring:

शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर ट्वीट किया है. संजय राउत ने कहा है, ”हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की जो डिग्री है उसे लोग बोगस कहते हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि ‘Entire Political Science’ शोध विषय पर ये ऐतिहासिक और क्रांतिकारी डिग्री है.इसे नए संसद भवन के मुख्यद्वार पर फ्रेम करके लटकाना चाहिए.ताकि लोग प्रधानमंत्री जी की योग्यता पर सवाल न उठाएं.दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात यूनिवर्सिटी से RTI के माध्यम से पीएम मोदी की डिग्री का ब्यौरा मांगा था। अप्रैल 2016 में केंद्रीय सूचना आयोग ने यूनिवर्सिटी से पीएम मोदी की डिग्री के बारे में केजरीवाल को जानकारी देने के लिए कहा था। जिसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी ने CIC के आदेश को गुजरात उच्च न्यायालय में चुनाती दी, तब हाई कोर्ट ने CIC के आदेश पर रोक लगा दी थी। sanjay raut arrest patra chawl scam 1659331546अब शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने CIC के आदेश को खारिज करते हुए यूनिवर्सिटी को डिग्री से संबंधित जानकारी देने से इंकार कर दिया और केजरीवाल पर 25000 रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। कोर्ट ने कहा कि, जब प्रधानमंत्री की डिग्री यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है, तो फिर RTI का प्रोपेगेंडा करने की क्या आवश्यकता है ? IMG 20220718 WA0007कोर्ट ने इस मामले को सियासी बनाने के लिए केजरीवाल को फटकार भी लगाई। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post