केरल में G20 Sherpa Meeting का दूसरा चरण शुरू,राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने किया उद्घाटन,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस संबंध में कई राज्यों में मीटिंग आयोजित की गई हैं. आज, 31 मार्च को केरल के कुमराकोम में दूसरे दौर की शेपरा मीटिंग शुरू हुई. विदेश मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने आज अपने भाषण के साथ इसकी शुरुआत की है।केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शेरपा की इस मीटिंग के उम्मीदों के मुताबिक नतीजे निकलेंगे. जी20 इंडिया के आधिरिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने शेरपा मीटिंग में प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता पर समर्थन के लिए उनका धन्यवाद भी दिया.भारत की तरफ से जी20 शेरपा के रूप में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने अपना संबोधन दिया. वह इस दौरान जी20 ट्रॉयका के साथ भी चर्चा करेंगे जिसमें भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील शामिल हैं. उनकी जी20 शेरपा और प्रतिनिधियों के प्रमुखों से भी चर्चा होगी.
वही आपकों बतातें चले कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शेरपा की इस मीटिंग के उम्मीदों के मुताबिक नतीजे निकलेंगे. जी20 इंडिया के आधिरिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने शेरपा मीटिंग में प्रतिनिधियों का स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता पर समर्थन के लिए उनका धन्यवाद भी दिया है।