STET परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी,79.9% सफल हुए अभ्यर्थी

 STET परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी,79.9% सफल हुए अभ्यर्थी
Sharing Is Caring:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने STET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट को वेबसाइट http://bsebstet.com पर जारी किया गया है. इस वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि (DD-MM-YYYY) फॉर्मेट का उपयोग कर रिजल्ट देख सकता है. बता दें कि इस परीक्षा में 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए हैं. कुल 79.79 % अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं बिहार एसटीईटी परीक्षा परीक्षा चार से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित हुई थी, जिसमें लगभग चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।इस परीक्षा के पेपर-1 के लिए 2,71,872 अभ्यर्थियों एवं पेपर-2 के लिए 1,56,515 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 428,387 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें कुल 3,76,877 अभ्यर्थी सीबीटी के माध्यम से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए।

IMG 20231003 WA0005 1

इस प्रकार, सीबीटी के माध्यम से दिनांक 04.09.2023 से 18.09.2023 तक आयोजित एसटीईटी, 2023 के पेपर-1 एवं पेपर-2 की परीक्षा में कुल 3,76,877 अभ्यर्थी (2,18,489 पुरूष एवं 1,58,388 महिलाएं ) सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,00,726 अभ्यर्थी ( 1,69,874 पुरूष एवं 1,30,852 महिलाएं ) उत्तीर्ण हुए हैं।पास होने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग मार्क्स निर्धारित किया गया है. समान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत, अनु.जाति/ अनु जनजाति 40 प्रतिशत, दिव्यांग और महिला 40 प्रतिशत मार्क्स पास होने के लिए निर्धारित किया गया है।बता दें कि बिहार बोर्ड ने एक साथ 45 विषयों की एसटीईटी परीक्षा लिया था. इस परीक्षा में पेपर 1 में 16 विषय और पेपर 2 में 29 विषय शामिल थे. इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post