विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बोले प्रधानमंत्री मोदी,सस्ते ब्याज दर पर सरकार देगी लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, ”आज देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर यशोभूमि मिल गई है. यहां जिस प्रकार का काम होता है, वह मेरे विश्वकर्मा भाइयों की तपस्या को प्रदर्शित करता है. मैं देश के हर विश्वकर्मा के लिए इस केंद्र की घोषणा करता हूं. यह विश्वकर्माओं के लिए मददगार साबित होने वाला है. यह भारतीय कला और हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का एक जीवंत केंद्र होगा. यह स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. जिस प्रकार हमारे शरीर में रीढ़ की हड्डी आवश्यक है और हमारे विश्वकर्मा समाज के लिए आवश्यक हैं. उनके बिना रोजमर्रा की जिंदगी अकल्पनीय है.”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “निकट भविष्य में, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और उपकरण बहुत आवश्यक होंगे।

पीएम विश्वकर्मा’ योजना के तहत, सरकार ने विश्वकर्मा भागीदारों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है और प्रशिक्षण जारी रहने के दौरान आपको 500 रुपये प्रदान किए जाएंगे. आपको 1,500 रुपये का टूलकिट वाउचर भी मिलेगा. आपके द्वारा बनाए गए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग में भी सरकार आपकी मदद करेगी. बदले में, सरकार चाहती है कि आप उन दुकानों से टूलकिट खरीदें जो केवल जीएसटी पंजीकृत हैं.”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, सरकार बिना किसी (बैंक) गारंटी के 3 लाख रुपये तक का लोन देगी. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि ब्याज दर भी बहुत कम हो. सरकार ने निर्णय लिया है कि शुरुआत में 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा और जब इसे चुकाया जाएगा तो सरकार विश्वकर्मा भागीदारों को इसके अलावा 2 लाख रुपये का लोन देगी।