यूपी के चुनाव में राजभर बिगाड़ेंगे सपा का खेल,शिवपाल यादव को लेकर किया बड़ा दावा-जल्द हीं बीजेपी ज्वाइन करेंगे शिवपाल
 
            
      अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से यूपी की सियासत को गरम कर दिया है. अब उनके दिए गए बयान के कारण यूपी की उठा पटक वाली सियासत तेज हो गई है. ओपी राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव अपनी बेबाकी के लिए अक्सर जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने व्यक्तिगत संबंधों की चर्चा करते हुए यह दिया था कि वह जब चाहें सीएम योगी से फोन पर बात कर सकते हैं. ऐसे में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बड़ा दावा करते हुए उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कही है. जो अखिलेश यादव को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

मिडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि ‘विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान 2 घंटे 12 मिनट में 27 बार उन्होंने शिवपाल यादव को कहा कि अभी समय है, बर्बाद मत करो इधर आ जाओ. वरना बाद में बहुत पछताओगे. ऐसे में शिवपाल यादव ने मेरी तरफ इशारा किया और कहा कि जल्द ही आ जाऊंगा. इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया.’ओपी राजभर ने बातचीत के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव बीजेपी को ज्वाइन कर लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इशारों में कहते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना में हुए विघटन की ही तरह की घटना को उत्तर प्रदेश में दोहराए जाने की बात कही है. जिसे लेकर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई है।

 
       
                      
                     