18 अगस्त को होगा 8वां रोजगार मेला,पीएम मोदी 70 हजार युवाओं को देंगे नौकरी

28 अगस्त को मोदी सरकार का 8वां रोजगार मेला होना है. 25 से भी अधिक राज्यों में 45 जगहों पर रोजगार मेला लगाया जाएगा. 70000 से भी अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. अलग-अलग जगहों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कांग्रेस की नजरें मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर हैं। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को सतना पहुंचे। सतना में एक रैली को सबोधित करते हुए खरगे ने कई एलान किए। खरगे ने राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी। वही दूसरी तरफ बता दें कि खरगे ने इस दौरान सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना भी साधा है। खरगे ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर मंजूर किए गए बुंदेलखंड पैकेज को लागू नहीं किया है।
दरअसल आपको जानकारी देते चले कि आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा। महिलाओं को हर महीना 1500 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लाई जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल नहीं लिया जाएगा। खरगे ने इस दौरान ये भी कहा कि अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं।