PMCH के पास 16.50 मीटर अंडरग्राउंड बन रहा है मेट्रो स्टेशन,गांधी मैदान से एनआईटी मोड़ तक लगने वाले जाम से लोगों को मिलेगी राहत

 PMCH के पास 16.50 मीटर अंडरग्राउंड बन रहा है मेट्रो स्टेशन,गांधी मैदान से एनआईटी मोड़ तक लगने वाले जाम से लोगों को मिलेगी राहत
Sharing Is Caring:

राजधानी के लोगों को बहुत जल्द मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से तेजी से काम चल रहा है. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का प्रस्तावित पटना मेडिकल कॉलेज मेट्रो स्टेशन भूमिगत होगा. इससे पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के अलावा पटना मार्केट का क्षेत्र जुड़ेगा. इस स्टेशन के शुरू होने से सड़क पर वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी. गांधी मैदान से एनआईटी मोड़ तक लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी।पटना मेट्रो की ओर विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि यह भूमिगत मेट्रो स्टेशन राज्य भर से इस प्रतिष्ठित अस्पताल, पीएमसीएच में इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए जीवन रेखा के रूप में काम करेगा और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

IMG 20231005 WA0008

पीएमसीएच परिसर के अंदर दो प्रवेश या निकास द्वार होंगे जहां वर्तमान में पीएमसीएच के विकास का कार्य चल रहा है।बताया गया है कि पीएमसीएच अस्पताल परिसर के नीचे से गुजरने वाला प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन लगभग 227 मीटर लंबा है. यह जमीन से 16.50 मीटर नीचे होगा. दो तल वाला यह मेट्रो स्टेशन कुछ प्रमुख संस्थानों, मार्केट हब, पीएमसीएच, दरभंगा हाउस (पीएमसीएच के उत्तर), पटना डेंटल कॉलेज, अंजुमन इस्लामिया हॉल, सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, दवा बाजार, चिकित्सा दुकानें, कैथोलिक चर्च, सिविल कोर्ट, बांकीपुर डाकघर, पीरबहोर थाना, गोविंद मित्रा रोड, पटना मार्केट, हथुआ मार्केट, पटना विश्वविद्यालय, साइंस कॉलेज आदि के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी से जोड़ेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post